हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड हेल्थ सेंटर में तब्दील हुआ डलहौजी सिविल अस्पताल, तैयारियां पूरी

कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में लगे लॉकडाउन में ढील दी गई है. इसके बाद देश के अन्य राज्यों में फंसे लोगों का आना शुरु हो गया है. इससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने डलहौजी नागरिक अस्पताल को कोविड हेल्थ सेंटर के रुप में तब्दील कर दिया है.

Dalhousie Civil Hospital transformed into Kovid Health Center in Chamba
डलहौजी सिविल अस्पताल.

By

Published : May 17, 2020, 1:57 PM IST

चंबा: लॉकडाउन में ढील के बाद बाहरी राज्यों में फंसे लोगों का प्रदेश लौटना शुरू हो गया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में इन मरीजों के इलाज के लिए वॉर्ड और बेड की जरुरत पड़ने लगी है. सिविल अस्पताल डलहौजी में 50 बिस्तरों की व्यवस्था है. इस अस्पताल को कोविड हेल्थ सेंटर में तब्दील करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है.

सीएमओ चंबा राजेश गुलेरिया ने बताया कि डलहौजी अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है. अस्पताल के कर्मचारियों के लिए पीपीई किट्स और बिजली बैकअप के लिए जनरेटर उपलब्ध कराने की कवायद भी अस्पताल प्रशासन ने शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

इस सेंटर में उन लोगों को रखा जाएगा जिनमें माइल्ड से मोड्रेट लक्षण पाए जाते हैं. व्यक्ति में गंभीर लक्षण नजर आने पर उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला भेज दिया जाएगा. अस्पताल में पोर्टेबल वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की जा रही है. इस अस्पाल में सेंटरलाइज आक्सीजन व्यवस्था का भी प्रावधान किया जा रहा है और बिजली विभाग को जल्द ही इसके पावर बैकअप के लिए बजट उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

डलहौजी नागरिक अस्पताल में बेहतरीन बिल्डिंग का निर्माण तो कराया दिया गया है लेकिन बिजली की सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है. विभाग ने नागरिक अस्पताल डलहौजी को विशेष एम्बुलेंस सेवा भी प्रदान की है, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अलावा अस्पताल में जरूरी उपकरण और सामान पहले ही पंहुचा दिया है गया है और कुछ अभी आने शेष हैं.

ये भी पढ़ें:चंबा में गुज्जरों के प्रवेश को लेकर DC ने जारी किए निर्देश, रेड-ऑरेंज जोन से आने वालों के लिए जाएंगे सैंपल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details