चंबाःप्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी की सड़कों पर इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से सड़कों पर आवारा पशु देखे जा रहे हैं, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि यह परेशानी करीब 1 साल से लोग झेल रहे हैं, लेकिन डलहौजी प्रशासन ने अब लोगों को राहत देते हुए इन आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाने की बात कही है, जिसके लिए जिला प्रशासन से मंजूरी भी मिल गई है.
बता दें कि इस गौशाला के बनने से यहां के सैकड़ों की संख्या में आवारा पशुओं को उनका आशियाना मिल जाएगा, जिसके चलते वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इसके अलावा स्थानीय लोगों को इन आवारा पशुओं से दिक्कतें पेश आती हैं, कई बार ये आवारा पशु गांव में पहुंच जाते हैं और वहां स्थानीय लोगों के खेतों में नुकसान भी करते हैं, लेकिन डलहौजी प्रशासन की पहल रंग लाती हुई नजर आ रही है और जल्द ही इस गौशाला का निर्माण हो जाएगा. जिसके बाद सभी आवारा पशुओं को इस गौशाला में रखने का प्रावधान डलहौजी प्रशासन की ओर से किया जाएगा.
वहीं, डलहौजी के एसडीएम जगन ठाकुर का कहना है कि अक्सर सड़कों पर आवारा पशु बड़ी संख्या में देखने को मिलते हैं. इसके लिए पशुपालन विभाग भी अपने स्तर पर कार्य कर रहा है.
उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के लिए जल्द गौशाला बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए माननीय जिलाधीश के आदेशानुसार स्थान भी देख लिया है. जहां गौशाला का निर्माण होगा जब गौशाला बन जाएगी इन आवारा पशुओं से लोगों को निजात मिलेगी और सभी आवारा पशु उस गौशाला में रखे जाएंगे .
ये भी पढ़ेंःआईजीएमसी शिमला में कोरोना से 2 लोगों की मौत, घनाहटी व नाहन के व्यक्ति ने तोड़ा दम