हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस को लेकर डलहौजी प्रशासन अलर्ट, HRTC बसें सेनिटाइज करने के निर्देश

डलहौजी में प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अपनी बसों को सेनिटाइज करें जिसमें बसों की बेहतर तरीके से सफाई होनी चाहिए ताकि सवारियों के लिए बसों में सफर करना मुश्किल भरा ना हो.

Dalhousie administration alert on corona
Dalhousie administration alert on corona

By

Published : Mar 18, 2020, 9:24 PM IST

चंबाः कोरोना वायरस को लेकर डलहौजी में प्रशासन ने कमर कस ली है. पर्यटन नगरी में प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अपनी बसों को सेनिटाइज करें जिसमें बसों की बेहतर तरीके से सफाई होनी चाहिए ताकि सवारियों के लिए बसों में सफर करना मुश्किल भरा ना हो.

हालांकि कोरोना वायरस को लेकर लोगों के दिलों में भ्रम पैदा हो चुका है जिससे लोग सफर करने से भी परेशान हो रहे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम को इसके बारे में आदेश दिए गए हैं.

वीडियो.

देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में पर्यटक डलहौजी पहुंचते हैं. ऐसे में हर तरह की बस को सेनिटाइज करना बहुत जरूरी है ताकि लोगों के दिलों में किसी तरह का भ्रम ना हो. डलहौजी के एसडीएम डॉ. मुरारीलाल का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को आदेश दिए हैं कि अपनी बसों को सेनिटाइज करें ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.

बता दें कि इस तरह की बीमारी पहली बार पूरी दुनिया भर में दहशत फैला रही है जिसके चलते लोगों में डर का माहौल है. भारत में अभी तक इस बीमारी से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस बीमारी पर काबू पाने में सरकार कितनी सक्षम हो पाती है.

ये भी पढ़ें-फर्जी डिग्री मामला: रजिस्ट्रार अनुपमा की जमानत याचिका खारिज, 30 मार्च तक न्यायिक हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details