हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Minjar Fair 2022 : हिंदी-पहाड़ी गीतों पर झूमा चंबा, रोज कलाकार देंगे प्रस्तुतियां... - Cultural program organized in Minjar fair

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला रविवार से शुरू हो (Cultural program organized in Minjar fair) गया. पहली सांस्कृतिक संध्या में हिंदी और पहाड़ी गीतों पर लोग नाचते-गाते नजर आए. 7 दिनों तक चलने वाले मिंजर मेले में रोज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा.

Minjar Fair 2022
Minjar Fair 2022

By

Published : Jul 25, 2022, 12:31 PM IST

चंबा:अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला रविवार से शुरू हो (Cultural program organized in Minjar fair) गया. पहली सांस्कृतिक संध्या में पहली सांस्कृतिक संध्या इंडियन आइडल विजेता सलमान अली के नाम रही. उन्होंने मांगे फकीरा..तेरी दीवानी से गीतों की जो तान छेड़ी तो पूरा पंडाल झूमने पर मजबूर हो गया. एक से बढ़कर एक गीतों पर बड़ी संख्या में क्या युवा और क्या बुजुर्ग सब नाचते-गाते रहे.

पहाड़ी गीतों की भी धूम:मिंजर मेले में सबसे पहले चंबा के लोकल कलाकार काकू राम ठाकुर ने भी पहाड़ी गीतों से खूब धमाल मचाया. उनके गानों पर दर्शक झूमते नजर आए. वहीं, सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत कुंजड़ी मल्हार गीतों से की गई. अजीत भट्ट एंड उसके बाद कई कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर समां बांधा.

Minjar Fair 2022

पहाड़ी-हिंदी गीतों पर थिरकेगा चंबा:अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की पहली संस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश विधान सभा के मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरियाल मौजूद रहे. उनके साथ सदर विधायक पवन नैय्यर भी उपस्थित रहे. 7 दिनों तक चलने वाले मिंजर मेले में हर दिन हिमाचली पहाड़ी हिंदी गानों की झलक देखने को मिलेगी. इसको लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Minjar Fair 2022

आपसी प्रेम भाव को दर्शाता है मिंजर मेला: बता दें कि अनेकता में एकता का प्रतीक है चंबा का मिंजर मेला. कहने को तो भाई-बहन के अटूट प्रेम की निशानी भी है मिंजर मेला, लेकिन मुस्लिम परिवार द्वारा सुच्चे गोटे से आकर्षक मिंजर तैयार कर भगवान लक्ष्मीनाथ और रघुवीर भगवान को चढ़ाई जाती है. कुल मिला कर मिंजर मेला भाई-बहन के प्यार के साथ-साथ आपसी प्रेम भाव को भी दर्शाता है.

ये भी पढ़ें:Minjar Fair 2022: धूमधाम से हुआ ऐतिहासिक मिंजर मेले का आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details