चंबा: किसानों बागवानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए सरकार समय-समय पर बेहतरीन योजनाएं शुरू करती हैं ताकि किसानों बागवानों की आय दोगुनी हो सके. यही कारण है कि सीएसआईआर आईएचबीटी पालमपुर (CSIR IHBT Palampur) के सौजन्य से, सलूणी क्षेत्र के किसानों और बागवानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसी के चलते एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीसी चंबा दुनी चंद राणा ने की.
इसके साथ सीएसआईआर आईएचबीटी पालमपुर (CSIR IHBT Palampur) के निदेशक डॉ. संजय कुमार मौजूद रहे. इस दौरान काफी संख्या में किसान और बागवान मौजूद रहे और इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाया. बता दें कि अरोमा मिशन के तहत सलूणी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में किसानों बागवानों को जिसके लिए (Lavender will be cultivated in Chamba) जिला प्रशासन इसके लिए काम कर रहा है, इस दौरान जिला प्रशासन ने लैवेंडर के 13 हजार पौधे भी किसानों को बांटे.