हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में अभी तक इतने लोगों की हुई सैंपलिंग, अन्य जिलों के मुकाबले स्थिति बेहतर

हिमाचल प्रदेश में 67 हजार से अधिक लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है. वहीं, चंबा में 6700 लोगों की सैंपिलंग अभी तक हो चुकी है. कुल 50 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 37 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 13 एक्टिव केस हैं. चंबा के आंकड़े प्रदेश के अन्य जिलों से बेहरतर हैं.

health department in Chamba
चंबा स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Jun 25, 2020, 12:38 PM IST

चंबा: देश में कोरोना का कहर जारी है. देशभर में रोजाना 15 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. हिमाचल में भी बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों ने सरकार और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को संस्थागत या होम क्वांरटाइन किया जा रहा है. क्वारंटाइन अवधि में लोगों के सैंपल लिए जा रहा हैं.

हिमाचल प्रदेश में 67 हजार से अधिक लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है. वहीं, चंबा में 6700 लोगों की सैंपिलंग अभी तक हो चुकी है. कुल 50 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 37 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 13 एक्टिव केस हैं. चंबा के आंकड़े प्रदेश के अन्य जिलों से बेहरतर हैं. चंबा में अन्य जिलों के मुकाबले सैंपलिंग की संख्या और मरीजों के ठीक होने की दर भी बेहतर है.

वीडियो रिपोर्ट

चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग के लिए डॉक्टर्स की टीम का गठन किया गया है. ये टीम लगातार लोगों की सैंपलिंग करने में जुटी हुई है. चंबा में अधिकतर मरीज बाहरी राज्यों से लौटे हैं. ऐसे में देश के दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों को पहले संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके बाद इन लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. सबसे अधिक सैंपलिंग दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की हो रही है. जिला में प्रति दिन 250 के करीब सैंपल लिए जा रहे हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि चंबा में 6700 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों के सैंपल ले रहा है. ब्लॉक स्तर पर सैंपलिंग हो रही है, ताकि संक्रमितों को ट्रेस किया जा सके. चंबा में अभी तक कोरोना को लेकर स्थिति कंट्रोल में है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट की बैठक शूरू, कई अहम फैसलों की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details