चंबा: जिला प्रशासन किसानों और बागवानों के लिए कंज्यूमर ग्रुप बनाएगा जिससे किसानों और बागवानों को अच्छी सुविधाएं मिल पाएंगी. साथ ही, इससे ग्रुप से किसानों को प्रोत्साहन के साथ-साथ कई अहम जानकारी भी मिल पाएगी.
चंबा में बागवानों के लिए बनेगा कंज्यूमर ग्रुप, प्रशासन से होगी सीधी बात - chamba news
चंबा जिला प्रशासन किसानों और बागवानों के लिए अनूठी पहल की शुरुआत करने जा रहा है. प्रशासन एक कंज्यूमर ग्रुप बनाएगा जिससे किसानों और बागवानों को लाभ मिलेगा.
बता दें कि इस कंज्यूमर ग्रुप में प्रथम चरण में चंबा केअधिकारी, कर्मचारी व मिनी सचिवालय, पुलिस लाइन और उपायुक्त कार्यालय सम्मिलित किए जाएंगे. कृषि व बागवानी विभाग किसानों व बागवानों से समन्वय स्थापित कर उनके उत्पादों का कंज्यूमर ग्रुप को विक्रय करने में समन्वय करेगा.
डीसी चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि किसानों और बागवानों के लिए प्रशासन कंज्यूमर ग्रुप बनाने जा रहा है जिससे उन्हें अधिक लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि इस ग्रुप से किसानों को उनके उत्पादों को बेचने में भी आसानी होगी.