रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी जिला किन्नौर के लिए जानेवाला एनएच-05 का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इस बात की जानकारी अधिशासी अभियंता पीसी नेगी ने दी. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हाईवे को टू वे किया जाएगा.
जल्द पूरा होगा NH-05 का निर्माण कार्य, हाईवे को किया जाएगा टू-वे
जिला किन्नौर के लिए जानेवाला एनएच-05 का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. अधिशासी अभियंता पीसी नेगी ने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हाईवे को टू वे किया जाएगा.
सड़क निर्माण कार्य में जुटी जेसीबी
अधिशासी अभियंता पीसी नेगी ने बताया कि किन्नौर को जाने वाला नेशनल हाईवे-05 पर आए दिन काम चल रहा है. नवंबर तक ये काम पूरा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये काम झाकड़ी से नाथपा तक 43 किलोमीटर सड़क को टू वे किया जाएगा, जबकि झाकड़ी से नाथपा के बीच तरंडा डांक नामक स्थान पर कार्य नहीं किया जाएगा. यहां पर चट्टान से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी और सात किलोमीटर के दायरे को वन वे ही रखा जाएगा.
Last Updated : May 26, 2019, 1:03 PM IST