हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा: 2 डबल लेन पुल का काम इस साल होगा पूरा, अन्य 3 का काम भी जोरो पर - चंबा में पुलो का निर्माण

चंबा के तीसा लोक निर्माण विभाग मंडल के अंतर्गत कई पुलों का निर्माण कार्य (Construction of bridges in Chamba) तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. तीसा मंडल के तहत 5 बड़े पुलों के निर्माण कार्य चल रहा ,इनमें 2 डबल लेन पुल शामिल है.पुलों के निर्माण पर करीब 11 करोड़ राशि खर्च की जा रही है.

Construction of bridges in Chamba
Construction of bridges in Chamba

By

Published : May 21, 2022, 12:14 PM IST

चंबा: प्रदेश सरकार सड़क सुविधाओं को लेकर प्राथमिकता के तौर पर काम कर रही है तीसा लोक निर्माण विभाग मंडल के अंतर्गत कई पुलों का निर्माण कार्य (Construction of bridges in Chamba) तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. तीसा मंडल के तहत 5 बड़े पुलों के निर्माण कार्य चल रहा ,इनमें 2 डबल लेन पुल शामिल है.पुलों के निर्माण पर करीब 11 करोड़ राशि खर्च की जा रही है.

इस साल अंत तक काम होगा पूरा:इसके अलावा 26 किलोमीटर सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य भी किया जा रहा. अभी तक 21 किलोमीटर तारकोल बिछाई गई जा चुकी,बाकी का कार्य किया जा रहा है.बता दें की चंबा -तीसा मार्ग की चौड़ाई का कार्य भी किया जा रहा और डबल लेन सड़क की सुविधा लोगों को मिलेगी.वहीं, चांजू नाला और तीसा नाला पर दो डबल लेन पुल जल्द बनकर तैयार होंगे. इसी साल के अंत तक ये सुविधा लोगों को मिलने की बात कही जा रही है. वहीं, सड़कों का हाल बेहतर होने से पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी और साच पास को देखने के लिए पर्यटक आरामदायक सफर कर रहे है.

वीडियो

तीसा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोगिंदर शर्मा का कहना है की विभाग लोगों को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए प्रयासरत है. मंडल में 5 पुलों के निर्माण का काम किया जा रहा. सारे काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details