हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंगः चंबा में कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंदों को घरद्वार पर पहुंचाएगे मास्क और राशन - chamba corona virus update

चंबा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज नैय्यर ने बताया की कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के अन्य जिलों की तरह जिला चंबा मे भी आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. इसके लिए चंबा में जल्द ही फेस मास्क सहित जरूरतमंद परिवारों को जरूरी खाद्य सामग्री आवटिंत की जाएगी.

chamba congress distributed ration
chamba congress distributed ration

By

Published : Apr 30, 2020, 10:35 PM IST

चंबा : विधानसभा क्षेत्र चंबा में कांग्रेस की ओर से जल्द ही जरूरतमंद परिवारों को फेस मास्क सहित जरूरी खाद्य सामग्री आवंटित की जाएगी. इस बात की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज नैय्यर ने बताया की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश के अन्य जिलों की तरह जिला चंबा मे भी आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं.

जिसके चलते चंबा विधानसभा क्षेत्र में कई गरीब एंव जरूरतमंद परिवारों के सामने खाद्य सामग्री जैसी अति जरूरी वस्तुओं को पूरा करने का संकट गहरा गया है. उन्होने कहा कि इसलिए उन्होंने ब्लाक कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी व प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर चम्बा में फेस मास्क व जरूरतमंद परिवारों को राशन आवटिंत करने का फैसला लिया है.

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सदस्य करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होने पहले ही अपने वार्ड सुल्तानपुर मे दो हजार से ज्यादा फेस मास्क वितरित कर दिए हैं. कोविड-19 संकट में कांग्रेस पार्टी लोगों की मदद के लिए आगे हैं. उन्होंने कहा कि लोगो को घरद्वार मास्क ओर खाद्य सामग्री पहुंचाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में पर्यटन कारोबारियों की आमदनी अठन्नी-खर्चा रुपैया, सरकार से मदद की दरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details