चंबा:जिले की पांगी घाटी में हर वर्ष भारी बर्फबारी के बाद आवाजाही के लिए सरकार हवाई सेवा (snowfall in pangi valley) मुहैया कराती है. वहीं, इस साल भी भारी बर्फबारी के कारण बहुत से लोग घाटी से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. सरकार ने अभी तक घाटी के लिए हवाई सेवा शुरू नहीं (air service in Pangi Valley) की है. जिसका हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने विरोध (congress targets BJP government) किया है.
सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित भरमौरी ने आरोप लगाया कि सरकार घाटी के लोगों का दर्द नहीं समझती है और घाटी के लोगों को हवाई सेवा से दूर रखा गया है, जो अपने आप में सवाल खड़े करता है. अमित भरमौरी ने कहा कि सरकार पांगी घाटी में जल्द हवाई सेवा बहाल कराए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
अमित भरमौरी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि घाटी के लोगों को कई बार चंबा जिला मुख्यालय आने के लिए पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर से होकर आना पड़ता है और टैक्सी चालक मनमाने दाम वसूलते हैं, जिसके चलते गरीब जनता पर बोझ पड़ रहा है. उन्होंने कहा है कि प्रति व्यक्ति से ₹2000 किराया वसूला जाता है जो लोगों पर बोझ बन रहा है.