चंबाःपेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी चंबा ने डीसी ऑफिस के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया. कमेटी के प्रधान नीरज नैय्यर की अध्यक्षता में ये प्रदर्शन किया गया. इसके बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.
कांग्रेस कमेटी के प्रधान नीरज नैय्यर ने कहा कि 18 दिनों के अंदर देश व प्रदेश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में काफी उछाल आया है. हालात यह है कि एक्साइज डयूटी में बढ़ोतरी से डीजल के रेट पेट्रोल से भी ज्यादा हो गए है. इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लोगों को ये दोहरी मार पड़ रही है. वहीं, आगामी दिनों में मंहगाई और भी बढ़ जाएगी.