हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस का सदस्यता अभियान तेज, डलहौजी में पार्टी के साथ जुड़े 5 हजार नए सदस्य - Congress Membership Campaign in Dalhousie

हिमाचल कांग्रेस इन दिनों प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाए (Himachal Congress Membership Campaign) हुए है. बात अगर डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां भी कांग्रेस के कार्यकर्ता मैदान में डटे हुए हैं और बूथ स्तर पर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं.

Himachal Congress Membership Campaign
हिमाचल कांग्रेस का सदस्यता अभियान

By

Published : Feb 20, 2022, 2:16 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने इन दिनों सदस्यता अभियान (Himachal Congress Membership Campaign) चलाया हुआ है. जिसके चलते हर विधानसभा क्षेत्र में नए सदस्य जोड़े जा रहे हैं. ताकि पार्टी को मजबूती प्रदान की जा सके. इसी कड़ी में डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में ये कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. हालांकि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में विधायक आशा कुमारी ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस अभियान को तेजी के साथ आगे बढ़ाया है और नए सदस्यों को जोड़ने का काम किया जा रहा है.

बता दें कि डलहौजी कांग्रेस ने अभी तक पांच हजार से अधिक (Congress Membership Campaign in Dalhousie) नए सदस्य जोड़े हैं और ये कार्यक्रम निरंतर जारी है. हालंकि इस अभियान के तहत हर बूथ से पचीस कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य था, लेकिन इस बार हर बूथ पर पचास से अधिक लोग जुड़े हैं. कई बूथ तो ऐसे हैं जहां 100 से अधिक नए सदस्य जोड़ने पड़े हैं. इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और 6 बार की विधायक आशा कुमारी ने पत्रकारवार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और अभी तक काफी लोगों को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ा गया है.

हिमाचल कांग्रेस का सदस्यता अभियान

विधायक आशा कुमारी का कहना है की पूरे प्रदेश में कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार के करीब नए सदस्य जोड़े गए हैं और हर बूथ पर पच्चीस सदस्य जोड़ने के लिए कहा है, लेकिन हमारे हर बूथ पर पच्चीस से ज्यादा लोग जुड़ें हैं. कई बूथ ऐसे हैं जहां 100 के करीब भी सदस्य जुड़े हैं और लोग कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में विश्वास जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अवैध शराब मामले में आबकारी विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, सिरमौर में शराब फैक्ट्री सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details