चंबाः हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सोमवार से चंबा जिला के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज भटियात पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष ने कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की ओर से आयोजित की गई रैली का नेतृत्व किया.
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने विपक्ष की आवाज को दरकिनार करते हुए कृषि पर तीन कानूनों को पास करवाया. ये कानून किसान विरोधी हैं.
हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन कानूनों में मिनिमम सपोर्ट प्राइस का कोई प्रावधान नहीं है. सरकार ने कॉरपरेट जगत को खुश करने के लिए इस तरह के कानून लाए हैं जिनसे किसान सहित आमजन को कई समस्याओं से जूझना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि इन कानूनों के विरोध में देश भर में किसान संघर्ष कर रहे हैं और कांग्रेस भी सड़कों पर उतरी है जब तक इन कानूनों को वापस नहीं लिया जाता कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी.