चंबाःवैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन को लेकर मंगलवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा कुमारी ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. उन्होंने सरकार से महामारी और लॉकडाउन के बाद उपजी आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस एग्जिट प्लान लाने की मांग की है.
विधायक ने कहा कि हिमाचल में कोरोना वायरस के जो भी केस आए हैं, वे धीरे-धीरे ठीक होकर अपने घरों को लौट रहे हैं. हिमाचल की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य किए जाने के साथ-साथ आने वाले समय में जो आर्थिक संकट आने वाला है, उस पर भी चिंता करने की जरूरत है.
डलहौजी विधानयक ने कहा कि महामारी और लॉकडाउन के कारण कई लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी है. मेहनत-मजदूरी करने वालों के काम बंद हो गए हैं. लोग अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं. ऐसे में इन लोगों के लिए जीवन यापन करना आने वाले समय में एक चुनौती होगा.