रामपुर बुशहर:शिमला जिला के रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले (International Lavi Fair) का आयोजन न किए जाने पर कांग्रेस मुखर हो गई है. मंगलवार को रामपुर में पत्रकारवार्ता के दौरान सदर (MLA Nandlal) विधायक नंदलाल और हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस (Himachal Pradesh Youth Congress) के अध्यक्ष निगम भंडारी ने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अन्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन रामपुर का अंतरराष्ट्रीय लवी मेला राजनीतिक द्वेष की भेंट चढ़ गया.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर लवी मेले (lavi fair) का आयोजन नहीं किया. जिस वजह से स्थानीय व्यापारी एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को अपने उत्पादों को बेचने का अवसर नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान नियम 167 के तहत इस मामले को रखा जाएगा और सरकार से इसका जवाब मांगा जाएगा.