हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजनीतिक द्वेष की भेंट चढ़ा अंतरराष्ट्रीय लवी मेला : विधायक नंदलाल - himachal today news

रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले (International Lavi Fair) का आयोजन नहीं होने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस विधायक नंदलाल (Congress MLA Nandlal) ने प्रदेश की जयराम सरकार पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने जानबूझकर लवी मेले (lavi fair) का आयोजन नहीं किया जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों और कारोबारियों को उठाना पड़ रहा है.

Congress Jan Jagran Abhiyan
International Lavi Fair

By

Published : Nov 16, 2021, 6:33 PM IST

रामपुर बुशहर:शिमला जिला के रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले (International Lavi Fair) का आयोजन न किए जाने पर कांग्रेस मुखर हो गई है. मंगलवार को रामपुर में पत्रकारवार्ता के दौरान सदर (MLA Nandlal) विधायक नंदलाल और हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस (Himachal Pradesh Youth Congress) के अध्यक्ष निगम भंडारी ने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अन्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन रामपुर का अंतरराष्ट्रीय लवी मेला राजनीतिक द्वेष की भेंट चढ़ गया.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर लवी मेले (lavi fair) का आयोजन नहीं किया. जिस वजह से स्थानीय व्यापारी एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को अपने उत्पादों को बेचने का अवसर नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान नियम 167 के तहत इस मामले को रखा जाएगा और सरकार से इसका जवाब मांगा जाएगा.

वीडियो

इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी (rising unemployment) व नशे के काले कारोबार पर भी सवाल खड़े किए. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार रोजगार के अवसर पैदा करती तो प्रदेश के युवा नशे के दलदल में नहीं फंसते. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगारी से तंग आकर नशे की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

प्रैसवार्ता के बाद कांग्रेस ने रामपुर में रैली निकाल कर जनजागरण अभियान (Congress Jan Jagran Abhiyan) भी चलाया. उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामयाबियों को इस अभियान के तहत लोगों तक पहुंचाया जाएगा ताकि लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया जा सके.

ये भी पढ़ें:धमकी के बाद मंदिरों की बढ़ाई गई सुरक्षा, बढ़ती कोरोना मृत्यु दर चिंता का विषय: CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details