चंबाः मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार में वेस्ट सामग्री यानी गली-सड़ी सब्जियां, खराब खाना और गले-सड़े कचरे से खाद बनाने का काम शुरू हो गया है. अब तक करीब पचास किलोग्राम खाद तैयार की जा चुकी है.
साथ ही खज्जियार से निकलने वाली वेस्ट सामग्री से करीब 26 किलोग्राम पॉलिथीन अलग कर लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है. इस पॉलिथीन का इस्तेमाल तारकोल बिछाने में किया जाएगा.
सफाई कर्मचारियों की बढ़ाई संख्या
वहीं, दूसरी तरफ खज्जियार को साफ-सुथरा रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. आगामी पर्यटन सीजन को लेकर खज्जियार को गंदगी मुक्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
खाद के दाम किए जाएंगे तय
जानकारी के मुताबिक वेस्ट सामग्री से तैयार हो रही खाद के अभी दाम निर्धारित नहीं किए गए हैं. जबकि, वन विभाग ने इस खाद को अपनी नर्सरियों तक पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. माना जा रहा है कि ईको टूरिज्म की अगली बैठक में खाद के दाम तय किए जाएंगे. किसानों को सस्ते दामों पर खाद उपलब्ध करवाई जाएगी. गौरतलब है कि ईको टूरिज्म सोसायटी की ओर से खज्जियार को संपूर्ण स्वच्छ बनाने की कवायद छेड़ दी गई है.
ये भी पढ़ें:पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान
खज्जियार स्थित होटल और ढाबों से निकलने वाली वेस्ट सामग्री से खाद तैयार की जा रही है. इससे खज्जियार में जहां सफाई व्यवस्था बेहतर हो गई. वहीं, दूसरी तरफ वेस्ट सामग्री खेतों और नर्सरियों की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ाएगी.
पचास किलोग्राम तक खाद तैयार
खाद तैयार करने का काम वन रक्षक रज्जत डोगरा और विपिन कुमार की अगुवाई में हो रहा है. वन्य प्राणी विभाग के उपमंडल धिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अब तक पचास किलोग्राम तक खाद तैयार कर ली गई है. कहा कि जल्द इसके दाम निर्धारित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:सोमवार से शुरू होंगी एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें