शिमलाः हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला चंबा के वार्ड नम्बर-तीन चौगान, नगर परिषद चंबा के उप-निर्वाचन के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के साथ ही जिला चंबा की नगर परिषद चम्बा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं.
आयोग के एक प्रवक्ता ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 20, 21 व 22 मार्च, 2020 को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. जिनकी जांच पड़ताल 24 मार्च, 2020 को सम्बन्धित रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुबह10 बजे के उपरान्त करेंगे.
उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रत्याशी 26 मार्च, 2020 को शाम 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 26 मार्च, 2020 को ही नामांकन पत्रों की वापसी के तुरन्त बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.