शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से स्वर्णिम हिमाचल पर प्रदर्शनी का उद्घाटन कर 'चलो चंबा अभियान-2021' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने चलो चंबा का लोगो व चलो चंबा मोबाइल ऐप को भी जारी किया. यह समारोह प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित राज्यत्व दिवस समारोह-स्वर्णिम हिमाचल का हिस्सा है.
भूरी सिंह विद्युत परियोजना का जीर्णोद्धार किया जाएगा
इस मौके पर सीएम ने कहा कि भूरी सिंह विद्युत परियोजना का जीर्णोद्धार किया जाएगा और इससे पनबिजली संग्रहालय में विकसित किया जाएगा. अखंड चंडी महल को धरोहर केंद्र तथा रंगमहल चंबा को कला एवं शिल्प केंद्र में विकसित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चलो चंबा अभियान का उद्देश्य इस जिला में पर्यटन संबंधी विभिन्न गतिविधियों का विस्तार कर यहां के स्थानीय लोगों को उनके घर-द्वार पर स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष में इस पहल के लिए जिला प्रशासन की सराहना की. इससे चंबा जिले में आर्थिक आत्मनिर्भरता के एक नए अध्याय की शुरूआत होगी और यह जिले के पर्यटन परिदृश्य को नए आयाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि इस अभियान से जिले में साहसिक और प्राकृतिक पर्यटन के नए मार्ग खुलेंगे.