हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा की इरावती चौक पर अतिक्रमण, SDM ने खुद सड़क से हटाई सब्जियां - Jam in Chamba

शहर में सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किए जाने से लोगों को परेशानी हो रही थी. शिकायत के बाद एसडीएम खुद अतिक्रमण हटवाने पहुंचे. इस दौरान वे खुद ही दुकानदारों की सब्जियां उठाकर रखने लगे.

city-administration-remove-encroachment-from-iravati-chowk
फोटो.

By

Published : Aug 2, 2021, 1:35 PM IST

चंबा: शहर के इरावती चौक में दुकानदार और सब्जी विक्रेता सड़क पर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को एसडीएम नवीन तंवर की अगुवाई में पुलिस के जवानों ने अतिक्रमण हटाया. एसडीएम ने सब्जी विक्रेताओं को दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत दी है.

सड़क पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा सजाई गई सब्जियों को एसडीएम नवीन तंवर खुद ही हटाते हुए नजर आए. इस दौरान सब्जी विक्रेताओं से बातचीत करते हुए उन्हें सड़क पर दोबारा अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी.

वीडियो.

एसडीएम ने कहा कि सब्जी‌ विक्रेताओं सहित दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अपनी दुकानदारी सजाई जाती है. जिसका सीधा असर पैदल आवाजाही करने वालों और वाहन चालकों को ही उठाना पड़ता है. इस बारे कई शिकायतें जिला प्रशासन के पास भी पहुंची है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

प्रशासन द्वारा पहले ही दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी धारकों को भी अवगत करवाया जा चुका है. बावजूद इसके कई रेहड़ी-फड़ी धारक इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. बता दें कि इरावती चौक शहर के भीड़-भाड़ वाली जगहों में से एक है. ऐसे में सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ने से पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें: शिमला शहर में लगा लंबा जाम, घंटों में तय हुआ मिनटों का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details