चंबा: किसान आंदोलन के समर्थन में वीरवार को जनवादी संगठनों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में सीटू, एसएफआई व जनवादी नौजवान सहित अन्य संठगनों के सदस्यों ने भाग लिया
किसानों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही सरकार
सीटू जिला महासचिव सुदेश ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है. किसानों की मांगों को सरकार अनदेखा कर रही है. पूंजीपतियों के फायदे के लिए किसान विरोधी बिल को सरकार ने संसद व राज्यसभा में पास करवाया. देश के किसान इस बिल का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रहे हैं.
सरकार ने किसान विरोध बिल पास करवाया
सुदेश ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में जब लोग अपने घरों में कैद थे, तो सरकार ने किसान विरोधी बिल को पास करवाया, ताकि इसका विरोध ना हो सके. अब किसान जागरूक हो चुके हैं, इसलिए किसान इस बिल को वापस करवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार इस आंदोलन को हल्के में ना ले.
किसानों का हक छीन रही है सरकार
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार किसानों का हक छीनकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है. सरकार का किसानों के प्रति ऐसा ही रवैया रखा तो जनवादी संगठन देश में उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे. इस मौके पर सीटू जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, विपिन शर्मा, शहवाज, देवी सिंह, विपन, केहर सिंह सहित अन्य प्रदर्शनकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:CM का नेता प्रतिपक्ष को जवाब, जनहित के लिए रद्द किया गया शीतकालीन सत्र