चंबा:बजोली-होली जल विद्युत परियोजना के कामगारों को लंबे समय से वेतन न मिलने पर प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन भी बजोली-होली जल विद्युत परियोजना प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. यूनियन ने परियोजना की विभिन्न साईट्स पर गेट मीटिंग आरंभ कर दी है और अपनी मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन को अवगत करवा दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सीटू संबंधित बजोली- होली प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन ने हाल ही में अपनी मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक करके उन्हें इस संबध में मांग पत्र भी सौंपा है. मांग पत्र में यूनियन ने जनवरी से जुलाई तक का वेतन, लीव सैलरी और देय बोनस का भुगतान करने की मांग रखी है.
यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि छंटनी का भुगतान भी अभी तक मजदूरों को नहीं किया गया है. साथ ही अन्य कई मांगों का जिक्र भी यूनियन ने प्रबंधन को सौंपे मांग पत्र में किया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से यूनियन ने परियोजना की विभिन्न साईट्स पर गेट मीटिंग शुरू कर दी है.