हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Christmas festival celebrated in Dalhousie: डलहौजी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस का त्योहार कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया गया. इस अवसर पर डलहौजी शहर (Christmas festival celebrated in Dalhousie) के समस्त गिरिजाघरों की विशेष साज सज्जा की गई थी. टैगोर चौक स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च में पादरी परवेज एडबर्ग, पादरी अजैद मसीह,की अगुवाई में प्रार्थना सभा आयोजित कर देश-दुनिया में अमन, शांति, प्रेम व भाईचारे की दुआएं मांगी प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु के बाइबल में लिखे संदेशों को पढ़ा गया.

Christmas festival in Dalhousie
डलहौजी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

By

Published : Dec 25, 2021, 6:07 PM IST

डलहौजी:पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस का त्योहार कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया गया. इस अवसर पर डलहौजी शहर (Christmas festival celebrated in Dalhousie) के समस्त गिरिजाघरों की विशेष साज सज्जा की गई थी. इस दौरान प्री-क्रिसमस के दौरान बोन फायर, कैरॉल सिंगिंग जैसे कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

वहीं, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मध्य रात्रि 12 बजे गिरिजाघर खुले. जिसमें विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन (Christmas celebrated in Himachal) किया गया. पूजा प्रार्थना से माहौल भक्तिमय बना रहा. टैगोर चौक स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च में पादरी परवेज एडबर्ग, पादरी अजैद मसीह,की अगुवाई में प्रार्थना सभा आयोजित कर देश-दुनिया में अमन, शांति, प्रेम व भाईचारे की दुआएं मांगी प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु के बाइबल में लिखे संदेशों को पढ़ा गया.

डलहौजी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

वहीं, केक सेरेमनी के दौरान केक काटकार सभी ने एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर खुशी का इजहार किया, जबकि ईसाई समुदाय के लोगों ने कैरोल सिंगिंग और ग्रुप सौंग्स के माध्यम से प्रभु यीशु का गुणगान किया और नन्हें बच्चों ने प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित झांकी भी निकाली. इस अवसर पर छावनी परिषद की पूर्व पार्षद उमा मेहता, रजिंदर कौर, इसके अलावा स्थानीय लोगों सहित पर्यटक भी शामिल हुए.

ये भी पढे़ं-Year Ender 2021: हिमाचल में पर्यटन की दृष्टि से यादगार रहा ये साल, मिली ये सौगातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details