हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चरस तस्कर को 12 साल के कारावास की सजा, एक लाख बीस हजार जुर्माना - चरस तस्कर को 12 साल की सजा

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिला के रहने वाले एक शख्स को चरस तस्करी के आरोप में चंबा कोर्ट ने 12 साल की सजा सुनाई है. 25 अगस्त 2018 को पुलिस ने कोटी पुल के पास से आरोपी को पांच किलो तीस ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था.

Charas smuggler convicted for 12 years in chamba

By

Published : Jul 5, 2019, 9:09 PM IST

चंबा: चरस तस्करी के आरोप में एक शख्स को शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंबा राजेश तोमर की अदालत ने 12 साल की कठोर कारावास और एक लाक बीस हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को एक साल का अतिरिक्त कारावास भोजना पड़ेगा.

अदालत ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिला के शेरू गांव के रहने वाले झलो राम पुत्र टिखना को मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत दोषी करार दिया है. अभियोजन पक्ष की ओर से मुकदमे की पैरवी जिला न्यायवादी विजय रेहालिया ने की.

.ये भी पढ़ें: FB पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को लगा 25 लाख का चूना

अभियोजन पक्ष के मुताबिक 25 अगस्त 2018 को पुलिस टीम ने कोटी पुल के पास नाका लगा रखा था. इसी दौरान मार्ग से पिठू लेकर पैदल आ रहा झलो राम पुलिस टीम को देखकर घबराकर मौके से भागने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर झलो राम की तलाशी ली, इस दौरान पिठू बैग से पांच किलो तीस ग्राम चरस बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने सदर थाना में मामला दर्ज किया. बाद में पुलिस ने मामले से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर चालान आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया.

ये भी पढ़ें: सड़कों पर चिट्टे के साथ बेखौफ घूम रहे नशेड़ी, तीन युवक गिरफ्तार

अभियोजन ने अदालत में 14 गवाह पेश कर झलो राम पर लगे चरस तस्करी के आरोप को साबित किया है. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद झलो राम को चरस तस्करी का दोषी पाते हुए बारह साल की कैद व एक लाख बीस हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details