चंबाः जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस ने बस किराए में 25 प्रतिशत की गई बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा उपायुक्त के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. मांगों को पूरा न करने पर यूथ कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की बात कहीं.
यूथ अध्यक्ष कपिल भूषण ने कहा कि सरकार गरीबों की को लूट रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस का दौर है, तो दूसरी तरफ सरकार अपने मनमाने नए फैसले लेकर प्रदेश की जनता के आर्थिक बोझ के नीचे दबा रही है. कपिल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी जब से सत्ता में आई है, तब से सरकार ने गरीबों का शोषण कर रही है.