चंबाः जिला चंबा को तीसा से जोड़ने वाला मुख्यमार्ग बहाल हो गया है. करीब तीस घंटे पहले मार्ग पर हुए भारी लैंडस्लाइड से आवाजाही ठप हो गई थी, लेकिन अब कड़ी मशक्कत के बाद चंबा-तीसा मार्ग को फिर खोल दिया गया है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
बीते 30 घंटे स्थानीय लोगों के लिए भारी परेशानी भरे थे. इस मार्ग से अपने गंतव्य को जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ा. लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मार्ग को पहले ही बहाल कर दिया जाना था, लेकिन बार-बार हो रही लैंडस्लाइड से सड़क को खोलने में परेशानियां आ रही थी.