हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

30 घंटे के बाद चंबा-तीसा मुख्यमार्ग हुआ बहाल, लोगों ने ली रहात की सांस - एक्सईएन तीसा

चंबा को तीसा से जोड़ने वाला मुख्यमार्ग करीब तीस घंटे बहाल हो गया है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

Chamba Teesa road restored

By

Published : Oct 15, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:28 AM IST

चंबाः जिला चंबा को तीसा से जोड़ने वाला मुख्यमार्ग बहाल हो गया है. करीब तीस घंटे पहले मार्ग पर हुए भारी लैंडस्लाइड से आवाजाही ठप हो गई थी, लेकिन अब कड़ी मशक्कत के बाद चंबा-तीसा मार्ग को फिर खोल दिया गया है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

बीते 30 घंटे स्थानीय लोगों के लिए भारी परेशानी भरे थे. इस मार्ग से अपने गंतव्य को जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ा. लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मार्ग को पहले ही बहाल कर दिया जाना था, लेकिन बार-बार हो रही लैंडस्लाइड से सड़क को खोलने में परेशानियां आ रही थी.

वीडियो.

एक्सईएन तीसा हर्ष पूरी का कहना है की काफी मशक्त के बाद आज मार्ग आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. हालांकि लगातार लैंडस्लाइड से खतरा लगातार बढ़ता जा रहा था, इससे मार्ग खोलने में समय लगा. वहीं, अब मार्ग के खुल जाने से लोगों ने मार्ग से गुजरना फिर शुरु कर दिया है.

ये भी पढ़ें- राजमा की फसल में रोग लगने से लाहौली किसान चिंतित, कई अन्नदाताओं के 80% फसल खराब

Last Updated : Oct 16, 2019, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details