हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भूस्खलन के चलते चंबा-सलूणी मार्ग बंद, लोगों को हो रही परेशानी - landslide in chamba

कैला मोड़ के पास लोक निर्माण विभाग (lok nirman vibhag himachal) द्वारा सड़क को चौड़ा करने के लिए कार्य करवाया जा रहा है. सोमवार शाम भारी मात्रा में मलबा व चट्टानें मार्ग पर गिरने से परेशानी बढ़ गई है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों ने प्रशासन से मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है.

चंबा-सलूणी मार्ग बंद
चंबा-सलूणी मार्ग बंद

By

Published : Mar 15, 2022, 2:17 PM IST

चंबा: सलूणी-चंबा मुख्य मार्ग (chamba saluni road closed) पर कैला मोड़ के समीप सड़क पर पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानें व मलबा गिरने से वाहनों के पहिए थम गए हैं. भूस्खलन (landslide in chamba) के कारण सड़क मार्ग का एक बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया है. जिससे यातायात बहाली में दो से तीन दिन का समय लग सकता है. प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों के जरिए सफर करने की अपील की है.

कैला मोड़ के पास लोक निर्माण विभाग (lok nirman vibhag himachal) द्वारा सड़क को चौड़ा करने के लिए कार्य करवाया जा रहा है. सोमवार शाम भारी मात्रा में मलबा व चट्टानें मार्ग पर गिरने से परेशानी बढ़ गई है. लोक निर्माण विभाग ने आम जनता से सलूणी से मंजीर व धारगला से मंजीर की तरफ या इसी रास्ते से सलूणी की तरफ आ रहे हैं तो किसी अन्य वैकल्पिक सड़क का उपयोग करने की अपील की है. इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों ने प्रशासन से मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है.

वीडियो

स्थानीय लोगों का कहना है की मार्ग बंद होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग भी युद्धस्तर पर कार्य नहीं कर रहा है. जिस कारण मार्ग को बहाल करने में अधिक समय लग रहा है. लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को युद्धस्तर पर कार्य करना चाहिए, क्योंकि 15 पंचायत के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, दूसरी तरफ बस ऑपरेटर भी इससे काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि भूस्खलन के चलते सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है, जिससे इस मार्ग पर आवाजाही बाधित है. जिस कारण हमें भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के सुस्त रवैये से भी देरी हो रही है. हम प्रशासन से मार्ग को जल्द से जल्द से बहाल करने आग्रह करते हैं. सलूणी के अधिशाषी अभियंता दीपक महाजन का कहना है की हमने मशीनरी मौके पर भेज दी और जल्द ही मार्ग बहाल करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लाठीचार्ज पर भड़की हिमाचल युवा कांग्रेस, न्यायिक जांच की मांग...पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details