हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में जनजीवन पर भारी बारिश, लैंडस्लाइड व सड़क धंसने से दर्जनों मार्ग बंद - Heavy rain in chamba

जिला चंबा में बारिश से हुए भू-स्खलन व पत्थरों के गिरने से कई मार्ग बंद हो गए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चंबा जिला प्रशासन ने 17 और 18 अगस्त को अलर्ट जारी किया है.

chamba road closed

By

Published : Aug 17, 2019, 1:56 PM IST

चंबाः हिमाचल में मानसून जोरों पर है. तेज बारिश के चलते जिला चंबा में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. जगह-जगह भू-स्खलन व पत्थरों के गिरने से कई मार्ग बंद हो गए हैं. देर रात जिला चंबा में जोरदार गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ है. मूसलाधार बारिश के चलते भरमौर-भटियात में रावी नदी समेत कई नाले उफान पर हैं. भरमौर और भटियात विधानसभा क्षेत्रों की कई मुख्य सड़कों व लिंक रोड पर वाहनों की आवजाही थम गई है.

बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चंबा जिला प्रशासन ने 17 और 18 अगस्त को अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को एतिहायत बरतते हुए भू-स्खलन के संभावित स्थलों और उंचाई वाले स्थानों की तरफ न जाने की अपील की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

सूचना के अनुसार परिहार में चंबा से पठानकोट रोड बंद पड़ा हुआ है. तीसा-चंबा रोड भी ठप पड़ा हुआ है. भटियात क्षेत्र के लाहडू-चुवाड़ी-चंबा जोत समेत सिहुंता-द्रमण मुख्य मार्ग बंद पड़े हुए हैं.

जबकि क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है. वहीं, भरमौर क्षेत्र में चंबा-भरमौर एनएच लूणा के पास बंद पड़ा है, तो क्षेत्र के दर्जनों लिंक रोड पर यातायात ठप पड़ गए हैं. बहरहाल जिले में बारिश का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोग घरों के भीतर दुबकने को मजबूर हैं.


ये भी पढ़ें- चंबा में बस चालकों के बीच जमकर चले लात-घुसें, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details