कांगड़ा:देश के आकांक्षी जिलों के समग्र और समावेशी विकास में निरंतर सुधार के लिए नीति आयोग (NITI Aayog Assessment) द्वारा किए गए आकलन में हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा ने दूसरा स्थान हासिल (Chamba ranked second) किया है. इस उपलब्धि के लिए चंबा के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर (MP Kishan Kapoor on Chamba achievement) ने कहा कि केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयास से प्रदेश के इस पिछड़े जिले में विकासात्मक कार्यों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
नीति आयोग के इस आकलन (NITI Aayog Assessment) पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद किशन कपूर (MP Kishan Kapoor) ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले आकांक्षी जिला चंबा में विगत तीन वर्षों में जो विकास के कार्य हुए हैं, उनके प्रभावी कार्यान्वयन का दायित्व राज्य सरकार और जिला के अधिकारियों का है और यह अपार हर्ष का विषय है कि नीति आयोग ने प्रदेश और जिला के (Chamba District Achievement) कार्य को श्रेष्ठ आंका है. सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जन-प्रतिनिधि की अध्यक्षता में दिशा जैसी विकास कार्यों के लिये गठित समितियों के प्रभावी मूल्यांकन से भी चंबा जिले में विकास कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ रहे हैं.