चंबा: जिले की आती ग्राम पंचायत छतराड़ी निवासी नैंसी शर्मा वूमन अंडर-19 वन-डे चैलेंजर ट्रॉफी में दमखम दिखाएंगी. यह प्रतियोगिता बीसीसीआई की ओर से जयपुर में करवाई जा रही है. नैंसी चैलेंजर ट्रॉफी में भाग लेने वाली चंबा की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. नैंसी का चयन हाल ही में संपन्न हुई वूमन-19 अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत हुआ है.
वूमन अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में दम दिखाएगी चंबा की नैंसी शर्मा - Himachal Pradesh News
चंबा की छतराड़ी पंचायत की रहने वाली नैंसी शर्मा का चयन वूमन अंडर-19 वन-डे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ है. नैंसी के चैलेंजर ट्रॉफी में हुए चयन को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन चंबा के पदाधिकारियों सहित खिलाड़ियों ने खुशी का इजहार करते हुए नैंसी को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
![वूमन अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में दम दिखाएगी चंबा की नैंसी शर्मा chambas-nancy-sharma-selected-for-womens-under-19-odi-challenger-trophy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13465649-thumbnail-3x2-chmaba.jpg)
नैंसी के चैलेंजर ट्रॉफी में हुए चयन को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन चंबा के पदाधिकारियों सहित खिलाड़ियों ने खुशी का इजहार करते हुए नैंसी को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं. क्रिकेट एसोसिएशन के जिला संयोजक मनुज शर्मा ने कहा कि नैंसी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. नैंसी ने जिस मेहनत व लग्न से अपनी प्रतिभा को निखारा है वह सराहनीय है.
उन्होंने प्रदेश की किशोरियों व युवतियों से आह्वान करते हुए कहा कि नैंसी से प्रेरणा लेकर बेहतर खिलाड़ी बनने की दिशा में लगातार मेहनत करती रहें. 25 अक्टूबर से शुरू हुई प्रतियोगिता आगामी सात नवंबर तक चलेगी. जिसमें नैंसी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: पीएचडी में दाखिला पर SFI ने उठाए सवाल, सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया अल्टीमेटम