चंबाःजिला पुलिस ने मणिमहेश यात्रा की आड़ में अवैध शराब की दुकान चलाने वाले पर शिकंजा कसा है. मंगलवार को मेला डयूटी पर तैनात पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट की टीम ने एक दुकान से तीन पेटी अवैध शराब बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसआईयू की टीम को यह सफलता मिली है. बहरहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन यूनिट चम्बा के पुलिस दल गुप्त सूचना मिली कि कुलदीप सिंह पूत्र महंत पाल निवासी द्रडा जिसने मेला के दौरान हड़सर में अस्थाई तौर पर दुकान लगाई है. मेला में अवैध रूप से शराब बेचता है. सूचना मिलते ही पुलिस दल ने उपरोक्त दुकान पर दबिश दी. दुकान की तालाशी लेने पर शराब की 2 पेटी व 13 बोतल बरामद की गई.