चंबाः जिला मेंकोरोना महामारी के चलते पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है. इसके चलते होटल एसोसिएशन के लोग परेशान हो गए हैं. वहीं, इस व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए होटल एसोसिएशन ने सरकार से इस मुश्किल समय में होटल इंडस्ट्री को रहत देने की बात कही है. इसी के चलते होटल एसोसिएशन के महासचिव नागेश वकील ने रविवार को पत्रकार वार्ता की.
इस दौरान नागेश वकील ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रभावित टूरिज्म इंडस्ट्री अगले दो सालों तक नहीं उभर पाएगी. इसलिए सरकार से यह मांग है कि इस क्षेत्र में 3 हजार करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी किया जाए. इसके अलावा उन्होंने होटल ऑपरेटर, टैक्सी ऑपरेटर और अन्य संस्थाओं को 31 मार्च 2021 तक सभी ऋणों पर ईएमआ. माफ करने की भी मांग की. साथ ही होटल व्यावसायियों को आसान ब्याज दर पर ऋण मुहैया करवाने व घरेलू दरों पर बिजली बिल वसूलने और जीएसटी में छूट का प्रावधान करने की मांग की है.