हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिना अनुमित के ठेकेदार ने गिरा दिए पेड़, वन विभाग ने लगाया 80 हजार से अधिक का जुर्माना - चंबा में ठेकेदार ने गिरा दिए पेड़

चंबा के सलूणी में सड़क निर्माण में अवैध रूप से पेड़ों पर पीला पंजा चलाने वाले ठेकेदार को वन विभाग ने करीबल 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही ठेकेदार को अवैध डंपिंग बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

Forest Department imposed fine on Contractor
Forest Department imposed fine on Contractor

By

Published : Dec 30, 2019, 2:10 PM IST

चंबाः जिला चंबा के सलूणी में सड़क निर्माण में अवैध रूप से पेड़ों पर पीला पंजा चलाने वाले ठेकेदार को वन विभाग ने करीबल 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा अवैध डंपिंग को लेकर भी ठेकेदार को जुर्माना लगाया गया है. साथ ही ठेकेदार को विभाग की ओर से कड़ी हिदायत दी गई है कि उसने वन संपदा को और ज्यादा नुकसान पहुंचाया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश चंद की अगुवाई में दीघाई से परजाना तक बनाई जा रही सड़क का मुआयना किया. इस दौरान टीम ने मौके पर पाया कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने जेसीबी से 13 चीड़ के पेड़ अवैध रूप से गिरा दिए हैं. इसके अलावा अवैध डंपिंग की वजह से जंगली झाड़ी और वनस्पति की मिट्टी भी नष्ट हुई है.

वीडियो.

इसको लेकर टीम ने पूरी रिपोर्ट बनाई. इसी रिपोर्ट के आधार पर संबंधित ठेकेदार को वन विभाग ने पेड़ गिराने के लिए 72 हजार 232 रुपये जुर्माना लगाया है. जबकि, 8000 रुपये अवैध डंपिंग करने पर जुर्माना लगाया गया है.

टीम की रिपोर्ट के अनुसार ठेकेदार ने 400 क्यूबिक मीटर तक अवैध डंपिंग की थी. इससे वहां पर भूस्खलन का भी खतरा पैदा हो गया था. वन विभाग की टीम ने तुरंत अवैध डंपिंग को बंद करवा दिया. ठेकेदार को बिना अनुमति के पेड़ों को नहीं काटने की हिदायत दी गई.

इस बारे में सलूणी के डीएफओ अशोक कुमार ने बताया कि अवैध रूप से पेड़ों को गिराने पर ठेकेदार को अस्सी हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. साथ ही ठेकेदार को अवैध डंपिंग बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों की पालना न होने पर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के वीरेंद्र शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में करेंगे अंपायरिंग, ICC अंपायर के पैनल में हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details