चंबाः प्रदेश में मॉनसून की बारसात जारी है. सोमवार देर रात से चंबा जिला में भारी बारिश हो रही हैं. जिस बजह से जन-जीवन ठप है. जिला की कई सड़कें भारी बारिश की वजह से यातायात के लिए बाधित हो गई हैं. कई जगह लिंक मार्ग पर भूस्खलन भी हुआ है.
जिले में हो रही भारी बारिश के कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिले के दूरदराज क्षेत्रों तीसा, सलूणी, डलहौजी व चंबा के तमाम इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इन सभी जगहों पर करीब एक दर्जन से अधिक मुख्य मार्ग बंद हो गए हैं.