चंबा: जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नीरज नैय्यर ने कहा पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. कांग्रेस से समर्थित जिला परिषद सजस्य, बडीसी और प्रधानों को दबाने का प्रयास सरकारी तंत्र के माध्यम से भाजपा के नेताओं ने चंबा में खूब किया.
बीजेपी पर साधा निशाना
नीरज नैयर ने कहा कि इस तरह के हालात पहली बार पंचायती राज चुनाव में देखने को मिला है. जहां पुलिस की अतिरिक्त फोर्स लगानी पड़े, वहां हालात क्या हो सकते हैं. भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है, इसलिए कांग्रेस समर्थित प्रतिनिधियों को डराने-धमकाने के साथ ही अपने पक्ष में वोट करने के लिए दबाव डाल रही है.