चंबाः जिले के चमेरा बांध में शनिवार को तलेरू इलाके के पास एक ऑल्टो कार सड़क से नीचे जा गिरी और देखते ही देखते कार चमेरा बांध में समा गई. अभी तक ना तो कार और ना ही कार सवार लोगों का कुछ पता चल पाया है.
बताया जा रहा है की एक ही परिवार के लोग इस कार में सवार थे, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार तलेरू जलाशय के पास पर्यटक घूमने आये थे. तभी एक कार तलेरू मोड़ से नीचे बांध में जा गिरी.