हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा के चमेरा बांध में गिरी कार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - ऑल्टो कार सड़क से नीचे जा गिरी

चंबा के चमेरा बांध में शनिवार को तलेरू इलाके के पास एक ऑल्टो कार सड़क से नीचे जा गिरी और देखते ही देखते कार चमेरा बांध में समा गई.

chamba Car drowned in chamera dam

By

Published : Sep 14, 2019, 3:29 PM IST

चंबाः जिले के चमेरा बांध में शनिवार को तलेरू इलाके के पास एक ऑल्टो कार सड़क से नीचे जा गिरी और देखते ही देखते कार चमेरा बांध में समा गई. अभी तक ना तो कार और ना ही कार सवार लोगों का कुछ पता चल पाया है.

बताया जा रहा है की एक ही परिवार के लोग इस कार में सवार थे, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार तलेरू जलाशय के पास पर्यटक घूमने आये थे. तभी एक कार तलेरू मोड़ से नीचे बांध में जा गिरी.

मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

डीएसपी अजय ठाकुर ने बताया कि कार गिरने की सूचना पुलिस को कुछ लोगों ने दी है, जिसको लेकर पुलिस ने मौके का रुख किया. अभी तक ना तो कार और ना ही लोगों का कोई सुराग लग पाया है.

ये भी पढ़ें- चंबा में बच्ची से दुष्कर्म, सौतेली मां और पिता पर आरोपी से पैसा लेकर गर्भपात करवाने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details