चंबा: जिला प्रशासन की ओर से चंबा को विकसित करने के लिए नई पहल शुरू की गई है. इस पहल के तहत चंबा जिला के उन क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा जो अभी तक पर्यटन की दृष्टि से विकसित नहीं हुए हैं.
बता दें कि चंबा प्रशासन ने आज 'चलो चंबा' अभियान के तहत उन पर्यटन स्थलों को विकसित करने की कार्य सूची तैयार की है, जहां अभी तक पर्यटक और जिला प्रशासन नहीं पहुंच पाया था. मुख्य उद्देश्य चंपा जिला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना है. इसकी जानकारी डीसी चंबा दुनीचंद राणा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि चंबा जिला के तीसा, पांगी, भरमौर, डलहौजी, सलूणी के कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो अनछुए हैं. जहां तक पर्यटक नहीं पहुंच पाए हैं.
डिस्प्ले और ऐप के माध्यम से देंगे जानकारी
इसी के मद्देनजर इन पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए डिस्प्ले और ऐप के माध्यम से पर्यटकों को जानकारी दी जाएगी, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को इन पर्यटन स्थलों के बारे में पता चले. उन्होंने कहा है कि इससे जहां एक तरफ स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा तो वहीं, दूसरी ओर चंबा जिला पर्यटन की दृष्टि से भी आगे बढ़ेगा.
प्रशासन ने कार्य योजना की तैयार
बता दें कि देश और विदेश से पर्यटक चंबा आते हैं. जिला के सभी पर्यटन स्थलों तक पर्यटक आसानी से पहुंच सके इसके प्रशासन ने कार्य योजना तैयार की गई है. बहुत सारे ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें विकसित करने के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है. वहां कैसे पहुंचा जाए, इसको लेकर भी ऐप के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:सोलन ने देश को चखाया मशरूम का स्वाद, तकरीबन 30 किस्मों को ईजाद कर चुका है DMRC