चंबा: बैरागढ़ से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस में बैठे लोग उस समय सहम गए जब उन्हें आभास हुआ कि बस चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा है, लेकिन जैसे ही बस एक ट्रक के साथ टकराई तो उसमें बैठी सवारियों की चीख निकल गई और लोगों ने बस से ही छलांग लगाना बेहतर समझा.
बता दें कि इस बस में काफी संख्या में सवारियां बैरागढ़ से शिमला (Bairagarh to Shimla) के लिए रवाना हुई थी और बस में कई लोग बीमार भी थे जो अपना इलाज करवाने के लिए आईजीएमसी शिमला जा रहे थे, लेकिन बस चालक की लापरवाही से 50 से 60 लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई. लोगों ने बड़ी मुश्किल से बस को रुकवाया और चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद लोगों ने सड़क पर ही अपना विरोध करना शुरू कर दिया. चालक की इस लापरवाही को देखते हुए लोग बस से उतर गए और सड़क किनारे बैठ गए.