हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नूरपुर से भरमौर जा रही कार की ब्रेकफेल, बाल-बाल बचे वाहन सावर - कार की ब्रेकफेल

चंबा में कोलका के रविवार को एक गाड़ी की ब्रेकफेल हो गई जिसके बाद चालक ने एहतियात के तौर पर रेत के ढेर पर गाड़ी को चढ़ा दिया. इससे गाड़ी असंतुलित होकर कार सड़क पर पलट गई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

car met with accident
car met with accident

By

Published : May 31, 2020, 9:08 PM IST

चंबाः रविवार को जोत-चंबा मार्ग पर कोलका के पास सेंट्रो कार की अचानक ब्रेक फेल हो गई. गाड़ी में चार लोग सवार थे. ब्रेक न लगने पर गाड़ी चालक ने ऐन मौके पर सूझबूझ से काम लेते हुए सड़क के अंदर की तरफ रेत के एक बड़े ढेर पर गाड़ी को चढ़ा दी, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर पलट गई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि इस दुर्घटना में गाड़ी काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

इस बारे जानकारी देते हुए नूरपुर निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि रविवार को वह अपनी बहन, भांजे और बेटे सहित नूरपुर से भरमौर की तरफ आ रहा था. ऐसे में चंबा-जोत कोलका के पास उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लग पाई. लिहाजा उसने गाड़ी को सड़क के अंदर की तरफ एक किनारे पर लगे रेत के ढेर पर चढ़ा दिया, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क पर ही पलट गई. गाड़ी के भीतर चालक का बेटा उसकी बहन और उसका भांजा भी मौजूद था. बरहाल इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

वीडियो.

इससे उसे आभास हुआ कि उसकी गाड़ी की ब्रेक फेल हो चुकी है. लिहाजा उसने गाड़ी को सड़क के अंदर की तरफ एक किनारे पर लगे रेत के ढेर पर चढ़ा दिया. जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क पर ही पलट गई. गाड़ी के भीतर चालक का बेटा उसकी बहन और उसका भांजा भी मौजूद था. बरहाल, इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल की लाइफ लाइन तैयार, सिरमौर में 120 रूटों पर दौड़ेगी HRTC की बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details