चंबा:भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा जिला के वृद्धों और दिव्यांग जनों को विभिन्न सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे. यह उपकरण राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना के तहत दिए जाएंगे.
चंबा तहसील में शिविर का आयोजन
10 मार्च को पंचायत समिति हाल चंबा, भटियात और डलहौजी तहसीलों के लिए 11 मार्च को आंबेडकर भवन चुवाड़ी, सलूणी तहसील के लिए 12 मार्च को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलूणी, जबकि चुराह तहसील के लिए 13 मार्च को लोक निर्माण विश्राम गृह तीसा के प्रांगण में शिविर लगेगा.
रसीद और आधार कार्ड लाना जरूरी
लाभार्थी को अपने साथ रसीद और आधार कार्ड भी लाना होगा. अधिक जानकारी के लिए संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है.
वृद्धों और दिव्यांगजनों दिए जाएंगे सहायक उपकरण
डीसी चंबा राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से जिला के वृद्धों और दिव्यांग जनों को विभिन्न सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे. यह उपकरण राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना के तहत दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:रैत में 2012 से लटका है आठ गांव की सड़क का काम, 8 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं बच्चे