चंबा:हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बनकर बरस रहा है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से प्रदेश में आज और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया (himachal weather update) है. ऐसे में प्रदेश में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है और जगह-जगह से नुकसान के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, जिला चंबा के भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154-A पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां पर सड़क धंसने से एक बस अचानक सड़क किनारे लटक गई (Bus hanging roadside in Chamba) और बस में सवार लगभग 35 लोगों की जान बाल-बाल बची.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह डलहौजी से एक बस पठानकोट के लिए रवाना (Road Accident In Chamba Pathankot NH) हुई, लेकिन अचानक बनीखेत के नजदीक पंजपूला के पास सड़क धसने से बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे जा लटकी. बस में 35 लोग सवार थे, जो पठानकोट जा रहे थे. जब सड़क के किनारे बस लटकी तो बस में काफी चीख पुकार सुनाई दी, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. हालांकि ,मानसून का मौसम कहर बनकर बात रहा है.