हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में विकास कार्यों को लेकर बैठक आयोजित, पास हुआ 29 करोड़ का बजट - चंबा को 29 करोड़ का मिला बजट

चंबा में बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष डीएस पठानिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसी बीच सर्वसम्मति से जिला के लिए 29 करोड़ का बजट पास किया गया. मीटिंग में चंबा डीसी सहित सभी वार्ड परिषद सदस्य मौजूद रहे.

chamba
चंबा

By

Published : Jul 8, 2020, 5:41 PM IST

चंबा: जिला परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया. इसी बीच साल 2020 में मनेरगा के तहत होने वाले कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही मीटिंग में सर्वसम्मति से जिला के लिए 29 करोड़ का बजट पास किया गया.

बता दें कि बैठक में जल शक्ति अभियान के तहत सभी वार्डों में पानी की व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया. साथ ही कुछ इलाकों में सड़क सुविधाओं के न होने लोगों को हो रही परेशानी के मुद्दे को भी उठाया गया, इसके बाद ऐसे क्षेत्रों में सड़कें बनाने के निर्देश दिए गए.

वीडियो

जिला परिषद अध्यक्ष डीएस पठानिया ने बताया कि बुधवार को जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया है, चंबा डीसी सहित सभी जिला परिषद सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि स्कूलों में चल रहे स्टाफ की कमी को लेकर भी चर्ची की गई.

डीएस पठानिया ने बताया कि जिला के लिए 29 करोड़ का बजट पास किया गया है, जिसमें जल शक्ति विभाग कि कई योजनाओं का शुभारंभ करने की बात कही गई है. उन्होंने बताया कि मीटिंग में मनेरगा के तहत होने वाले कार्यों और लोगों को रोजगार मुहैया कराने के विषय पर चर्चा की गई.

बता दें कि जिला में कोविड-19 के कारण मनरेगा सहित अन्य विकास कार्य ठप हो गए हैं. ऐसे में जिला परिषद ने एक बार फिर से विकास्तामक कार्य शुरू करने को लेकर आज अधिकारियों के साथ मंथन किया, ताकि लोगों को रोजगार सहित सुविधा मुहैया हो सके.

ये भी पढ़ें:17 सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में किया जाएगा विकसित: DC कांगड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details