हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डलहौजी-लहाड़ू मार्ग पर कीचड़ में धंसी बोलेरो, 'पीले पंजे' से किया रेस्क्यू

डलहौजी-लाहड़ू मार्ग पर बोलेरो गाड़ी कीचड़ में धंस गई. कड़ी मशक्कत के बाद कीचड़ में फंसी गाड़ी को लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया.

Dalhousie-Lahardu road

By

Published : Aug 20, 2019, 3:28 PM IST

चंबाः प्रदेश में भारी बारिश के बाद भी हालात समान्य नहीं हो पाए हैं. कहीं सड़कें टूटी हुई है, तो कहीं सड़कों पर मलबा जमा हुआ है. लोगों को गंतव्य पर पहुंचने में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

मंगलवार सुबह डलहौजी-लाहड़ू मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी कीचड़ में धंस गई. बोलेरो सवार यात्री भी वाहन में फंस रहे. कीचड़ में न तो गाड़ी आगे बढ़ पा रही थी और ना ही यात्री बाहर निकल पा रहे थे. कीचड़ में धंसने की डर के कारण यात्री वाहन से नहीं निकल रहे थे.

वीडियो

वहीं, सुनसान इलाका होने से यहां गाड़ियों की आवाजाही भी कम थी. मार्ग को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कीचड़ में फंसी गाड़ी और यात्रियों को बाहर निकाला गया.

वहीं, एक्सईएन डलहौजी सुधीर मित्तल का कहना है कि डलहौजी-लाहड़ू मार्ग पर कीचड़ की वजह से गाड़ी धंस गई थी जिसमें चार लोग सवार थे. सूचना मिलने पर जेसीबी की मदद से बोलेरो को बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़े- मनाली-चंडीगढ़ NH जगह-जगह से क्षतिग्रस्त, पर्यटकों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details