हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में बीजेपी युवा मोर्चा ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन, लोगों से की ये अपील - chamba bjp protest against china

चंबा में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने चीन के सामान का बहिष्कार किया और चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने लोगों से एकजुट होकर चीन में निर्मित होने वाले सामान का बहिष्कार करने की अपील की.

Chamba BJP Yuva Morcha protest
Chamba BJP Yuva Morcha protest

By

Published : Jun 22, 2020, 3:40 PM IST

चंबाः भारत-चीन सीमा पर सैनिकों की झड़प में 20 जवानों की शहादत पर लोगों को गुस्सा नहीं थम रहा है. इसे लेकर सोमवार को जिला चंबा में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने चीन के सामान का बहिष्कार किया और चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

इस मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष योगराज ने कहा कि चीन हर बार पीठ पर वार करता है. ऐसे में चीन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस दिशा में सख्त से सख्त कदम उठाए जाने चाहिए.

वीडियो.

योगराज ने लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों के परिवार के प्रति संवेदना की. उन्होंने कहा भारत के वीर सपूतों ने देश के रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. शहीदों को उनकी कुर्बानी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा, साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को एकजुट होकर चीन में निर्मित होने वाले सामान का बहिष्कार करना चाहिए जिससे सीधे तौर पर चीन की आर्थिकी प्रभावित होगी.

गौरतलब है कि भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में लगभग 17,000 फीट ऊंची गलवान घाटी में 15 जून की रात हुई हिंसक झड़प ने एक घातक मोड़ ले लिया था. दरअसल, सीमा पर भारत और चीनी सेनाओं के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद हो गए थे. वहीं, चीन के लगभग 43 सैनिकों के हताहत होने की खबर सामने आई थी. इसके बाद देशभर में चीन की इस नापाक हरकात का विरोध हो रहा है.

ये भी पढ़ें-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, ADM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ये भी पढ़ें-केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे वर्चुअल प्रेस वार्ता, पत्रकारों को करेंगे संबोधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details