हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डलहौजी में BJP महिला मंडल की बैठक, इन विषयों पर विस्तार से हुई चर्चा - चंबा बीजेपी

वीरवार को डलहौजी में बीजेपी महिला मंडल की बैठक सुंडला में हुई. बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में महिलाएं भी शामिल हुईं. इस दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी. इसके अलावा इन योजनाओं के पैंपलेट भी महिला कार्यकर्ताओं को बांटे गए.

BJP Mahila Mandal held a meeting in Dalhousie
फोटो

By

Published : Sep 10, 2020, 5:16 PM IST

चंबाः हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी है. वीरवार को डलहौजी में बीजेपी महिला मंडल की बैठक सुंडला में हुई. बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा की गई.

इस बैठक में महिलाएं भी शामिल हुईं. इस दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी. इसके अलावा इन योजनाओं के पैंपलेट भी महिला कार्यकर्ताओं को बांटे गए. सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का महिलाओं को संदेश दिया गया. वहीं, सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं का लाभ कैसे लोगों तक पहुंचेगा. इसको लेकर भी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई.

गौर रहे कि प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने वाले हैं. 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसें में अभी से ही बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए इस तरह की बैठकों का आयोजन शुरू कर दिया है.

वहीं, जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने बताया कि आज महिला मंडल की मीटिंग हुई, जिसमें सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. उन योजनाओं को गरीबों तक कैसे पहुंचाना है, इसके बारे में चर्चा की गई.

इस दौरान डलहौजी बीजेपी महिला मंडल की अध्यक्ष सत्यमेव जयते ने कहा कि बैठक में महिला मंडल को कई विषयों के बारे में जानकारी दी गई. वहीं, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक कैसे पहुंचाना है, इसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details