हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

2022 की तैयारियों में जुटी बीजेपी, चंबा में की जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति - chamba bjp meeting

मि‌शन रिपीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से ही धरातल पर काम शुरू कर चुकी है. इसके अलावा बीजेपी पार्टी वर्चुअल रैली के माध्यम से डिजिटल बैठकें कर कार्य को अंजाम दे रहे हैं. बीजेपी ने चंबा में जिला पदाधिकारियों की घोषणा की है जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों को ध्यान में रखा गया है.

BJP District President Yograj Sharma
BJP District President Yograj Sharma

By

Published : Aug 26, 2020, 7:36 PM IST

चंबाःजिलाचंबा में बीजेपी की ओर से अगले चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दीं गईं हैं. इसे लेकर जिला में प्रेस वार्ता कर बीजेपी ने जिला पदाधिकारियों की घोषणा की है जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों को ध्यान में रखा गया है.

आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष योगराज शर्मा ने चंबा विस क्षेत्र से जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर को डलहौजी से जिला उपाध्यक्ष, दिनेश शर्मा को भरमौर से जिला प्रवक्ता, विनायक रैणा को भटियात से जिला उपाध्यक्ष, सुभाष कुमार को पांगी मंडल से जिला कार्यकारणी सदस्य, पुरू मनेंद्र और चुराह से अशोक बकारिया को मंडल प्रभारी घोषित किया.

वीडियो.

योगराज शर्मा ने कहा कि जल्द ही मंडल प्रभारियों की मदद के लिए सह प्रभारियों की भी घोषणा की जाएगी. जिस बारे प्रदेश व राज्य नेतृत्व के साथ चर्चा चली हुई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है कि साल 2022 के चुनावों में फिर बीजेपी सत्ता मेें आएगी.

उन्होंने कहा कि मि‌शन रिपीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से ही धरातल पर काम शुरू कर चुकी है. कोविड़-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित जिला स्तर पर शासन-प्रशासन द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है.

इसके अलावा बीजेपी पार्टी वर्चुअल रैली के माध्यम से डिजिटल बैठकें कर कार्य को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के पांच विस क्षेत्रों में छह मंडल हैं. वर्तमान समय में 619 बूथ जिला में हैं. पार्टी के बूथ पालक, बीएलए और बूथ अध्यक्ष अहम भूमिका अदा कर रहें हैं. जिले में 175 विस्तारक हैं. विस्तारक पार्टी के लिए कार्य करेंगे. इसके लिए एक सितंबर से 31 अक्तूबर तक एक प्रदेश भर में विस्तारक योजना पार्टी शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें-कृषि उपज मंडी पांवटा साहिब को 27 को मुख्यमंत्री देंगे 3 करोड़ रुपये की ये सौगात

ये भी पढ़ें-BJP कार्यालय की जमीन खरीद गड़बड़ी मामला, पार्टी ने अपने स्तर पर शुरू की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details