हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई, वर्ष 2021 में वसूला 26 लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना

चंबा में डीएसपी जिला मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में पुलिस रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. भारी-भरकम जुर्माना के बाद भी खनन माफियाओं अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ओर जहां अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं दूसरी ओर खनन माफिया चांदी कूट रहे हैं.

illegal mining in chamba
चंबा में अवैध खनन

By

Published : Feb 6, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Feb 6, 2022, 12:16 PM IST

चंबा: जिला चंबा में अवैध खनन माफियाओं (illegal mining in chamba) पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पिछले 1 साल में 26 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला है. डीएसपी जिला मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में पुलिस रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

खनन माफिया पर कार्रवाई

वर्ष 2021
चालान 807
फाइन 564
कोर्ट में केस 243
जुर्माना राशि 26 लाख रुपये

इसके अलावा वर्ष 2022 में अभी तक 22 चालान हुए हैं. इसमें 20 कंपाउंड हुए हैं, जबकि दो को कोर्ट भेजा गया है. एक लाख पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया है. कुल मिलाकर 26 लाख 3700 जुर्माना किया गया है. माइनिंग एक्ट के तहत सात केस पंजीकृत हुए थे, जिनमें से छह की जांच चल रही है. जबकि एक केस कोर्ट में भेजा गया है.

अवैध खनन पर कार्रवाई

भारी-भरकम जुर्माना के बाद भी खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ओर जहां अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं दूसरी ओर खनन माफिया चांदी कूट रहे हैं. जिला चंबा में रावी नदी और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन होता है. हालांकि प्रशासन सख्त (hp police big action illegal mining) कार्रवाई भी कर रही है.

डीएसपी जिला मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा (dsp chamba on illegal mining) का कहना है कि पुलिस लगातार रेत माफियाओं के खिलाफ चालान कर रही है और भारी-भरकम जुर्माना भी लगा रही है. पिछले 1 साल की बात करें, तो पुलिस विभाग में चंबा जिला में 26 लाख के करीब जुर्माना इन रेत माफियाओं से वसूला है. कुछ के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने लता मंगेशकर के निधन पर जताया दुख, बताया- अपूरणीय क्षति

Last Updated : Feb 6, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details