हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भरमौर एनएच पर दरकी पहाड़ी, सड़क बंद होने से लोग परेशान - accident

भरमौर एनएच पर लाहल के पास पहाड़ी दरकने से यातायात बाधित हो गया है. दरअसल सड़क चौड़ाई का कार्य किए जाने के बाद से यहां पर आए दिन पहाड़ी के दरकने से सड़क हादसे की आशंका बनी रहती है.

भरमौर एनएच

By

Published : Aug 7, 2019, 3:04 PM IST

चंबा: भरमौर एनएच पर लाहल के पास पहाड़ी दरकने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. बुधवार सुबह नौ बजे से यहां पर यातायात बंद पड़ा हुआ है. बता दें कि एनएच प्रबंधन ने सूचना मिलते ही सड़क बहाल करने का कार्य आरंभ कर दिया है.

जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर लाहल ढांक में अचानक पहाड़ी दरकने से चट्टानें सड़क पर आ गिरी जिसके चलते सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं. सड़क के बंद होने से स्कूली बच्चों समेत कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ी.

घटना स्थल की तस्वीर

बता दें कि यहां पर सड़क चौड़ाई का कार्य किया गया है जिसके बाद से यहां आए दिन पहाड़ी के दरकने से यातायात बाधित हो रहा है. वहीं, यह क्रम आगामी दिनों में भी जारी रहता है तो मणिमहेश यात्रा के दौरान भारी दिक्कत उठानी पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details