चंबाः जल जीवन मिशन के तहत भरमौर के लिए साढे़ सोलह करोड़ की योजना तैयार कर मंजूरी के लिए भेज दी गई है. केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही योजना को धरातल पर उतारा जाएगा.
जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनेश कपूर ने बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह खुलासा किया है. इस कार्य योजना के स्वीकृत होने के बाद भरमौर कस्बे व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर के नल में पेयजल आपूर्ति होगी.
जानकारी के अनुसार बुधवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि विभाग के अधिकारी समीक्षा बैठक में मौजूद रहे.
अधिशाषी अभियंता ने बताया कि भरमौर उपमंडल में जल शक्ति विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 12 करोड़ के करीब धनराशि पेयजल योजनाओं तथा मल निकासी व बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई के कार्यों पर खर्च कर रहा है.
उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण कार्यों पर एक करोड़ तीन लाख की धनराशि, पेयजल योजना व मल निकासी योजना पर 10 करोड़ और माइनर इरिगेशन पर 95 लाख की धनराशि खर्च की जाएगी.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने बैठक के दौरान जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हड़सर मल निकासी योजना को श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या तथा भविष्य में लोगों की बढ़ती हुई जनसंख्या को मद्देनजर रखकर कार्य योजना का प्रारूप तैयार करें और जल्द ही इस योजना को धरातल पर लाया जाए.
अधिशासी अभियंता कपूर ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगस्त माह तक होली कस्बे की मल निकासी योजना को लोक अर्पित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
उठाऊ पेयजल योजना खणी- लाहल बुद्धिल नाला का कार्य प्रगति पर है और इस वित्तीय वर्ष में इस योजना से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य पेयजल योजनाओं के कार्यो की भी समीक्षा की और उन्हें तेज गति प्रदान करने के निर्देश जारी किए.
ये भी पढ़ें-कांगड़ा में एक और कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने, कुल मामले पहुंचे 67