चंबा:कोविड-19 महामारी से निजात पाने के लिए ग्राम पंचायत भराड़ा के लोगों ने अनूठी पहल की है. भराड़ा के लोगों ने ग्रामीण स्तर पर 15 सदस्य कमेटी का गठन करने के साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पंचायत से बाहर आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है.
इतना ही नहीं लोगों ने बकायदा सूचना पट्ट लगाकर साफ शब्दों में लोगों को पंचायत में प्रवेश न करने के बारे में हिदायत दी है. ग्रामीणों के मुताबिक कोविड-19 के खिलाफ शासन प्रशासन की छेड़ी गई मुहिम का हिस्सा बनते हुए लोगों ने सुरक्षा के लिए ही यह निर्णय लिया है.